Rewari News : सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चमके राज इंटरनेश्नल स्कूल के खिलाड़ी

0
91
Players of Raj International School shine in CBSE National Taekwondo Championship
विजेता खिलाडिय़ों का रेलवे स्टेशन पर स्वागत करते स्टॉफ सदस्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यालय के विद्यार्थियों ने सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता उत्तराखंड राज्य के बाजपुर के मदर इंडिया स्कूल में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित की गई। जिसमे छात्रा सारिका पुत्री सतेन्द्र ने अंडर-17, 44 किलो भार वग में कांस्य पदक व संस्कृति पुत्री प्रमोद कुमार ने अंडर-19 की 49 किलो श्रेणी में कांस्य पदक जीता। वही छात्र जतिन पुत्र गुमानी राम ने अंडर-19, 45 किलो भार वर्ग श्रेणी में सिल्वर मैडल हासिल किया।

सभी प्रतिभागियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी राजियन्स ने शानदार प्रदर्शन कर नेशनल में अपनी अनूठी छाप छोड़ी।स्कूल टीम ने सभी विजेताओं और उनके कोच भारत और कुनाल व शिक्षक मंजू का रेवाड़ी स्टेशन पर स्वागत किया तथा सभी को विद्यालय के चेयरमैन राजेंद्र सैनी और निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी एवम विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप जांगीड ने सम्मानित किया। निदेशक जितेंद्र सैनी ने बताया कि विध्यार्थी के व्यक्तिगत एवं मानसिक विकास मे खेलकूद का अपना अलग ही महत्व होता है और उन्होंने सभी छात्रों को भी इसी प्रकार मेहनत कर आगे बढऩे की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें : Rewari News : छात्राओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरुक करते हुए सिखाए आत्मरक्षा के गुर