Rewari News : नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए कोलकाता के लिए रवाना हुए खिलाड़ी

0
181
Players left for Kolkata to participate in National Games
नेश्नल गेम्स मे भाग लेने के लिए कोलकाता रवाना होते खिलाड़ी।

(Rewari News) रेवाड़ी। कोलकाता में आयोजित होने वाली 68वीं स्कूल नेश्नल गेम्स में भाग लेने के लिए दी जिमनैस्टिक स्कूल रेवाड़ी के खिलाडिय़ों का दल सोमवार को कोलकाता के लिए रवाना हुआ।टीम मैनेजर विशाल जैन ने बताया कि आगरा में हुए ट्रायल के उपरांत इन बच्चों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी में जिमनास्टिक खेल ने वो मुकाम हासिल नहीं किया है, जो अन्य क्षेत्र कर पा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हैड कोच करन अरेला व अनीता प्रजापति की देखरेख में खिलाड़ी सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि खिलाड़ी इस बार रेवाड़ी का नाम रोशन अवश्य करेंगे।उन्होंने बताया कि नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आन्या जैन, नंदिनी वर्मा, खनक यादव, हर्षिका यादव, आरोही यादव, उमिका यादव, जाग्रव अरोड़ा, वैभव यादव, लावण्या तथा समीक्षा रावत आदि खिलाड़ी सोमवार को कोलकाता के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि रेवाड़ी के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे अपितु रेवाड़ी का नाम भी रोशन करेंगे।

Rewari News : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से कराया अवगत