Rewari News : जिला में महिलाओं व दिव्यांगजनों के लिए बनाए जाएंगे पिंक बूथ और पीडब्ल्यूडी बूथ

0
252
Pink booths and PWD booths will be built for women and disabled people in the district.
पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते जिला निर्वाजन अधिकारी व उपायुक्त अभिषेक मीणा।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के दौरान शनिवार 5 अक्टूबर को मतदान के दिन जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पिंक बूथ और पीडब्ल्यूडी बूथ बनाए जाएंगे। पिंक बूथ और पीडब्ल्यूडी बूथ पर नियुक्त पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को मंगलवार को जैन पब्लिक स्कूल स्थित सभागार में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। डीसी अभिषेक मीणा ने पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिंक बूथ और पीडब्ल्यूडी बूथ पर महिला मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं की आवश्यक सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए।

महिलाओं व दिव्यांगजनों को मिलेगी मतदान करने की प्रेरणा :

डीसी ने कहा कि महिलाओं व दिव्यांगजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से भारत  निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में पिंक बूथ व पीडब्लूडी बूथ बनाने के निर्देश दिए हैं। भारत  निर्वाचन आयोग ने कहा है कि हर विधानसभा क्षेत्र में पिंक बूथ व पीडब्लूडी बूथ बनाए जाएं। इन बूथों पर भव्य सजावट की जाए। विधानसभा चुनाव में बनने वाले पिंक बूथ की पूरी कमान केवल महिलाओं के हाथ में होगी। जिला में इसकी तैयारी जोर.शोर से चल रही है। सीईओ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विकास यादव ने पिंक बूथ और पीडब्ल्यूडी बूथ पर नियुक्त पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रकिया की बारीकियों से अवगत कराया।