- सैंकड़ों वाहनों के काफिलों व हजारों समर्थकों के साथ हिसार रवाना हुए विधायक, रेवाड़ी को सौगात देने पर पीएम का जताया आभार
(Rewari News) रेवाड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिसार में आयोजित एयरपोर्ट उद्घाटन एवं रैली में शामिल होने के लिए रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सैंकड़ों वाहनों के काफिलों व रेवाड़ी विस के हजारों पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ सोमवार अलसुबह रवाना हुए। उन्होंने हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की धरती पर पधारने तथा हरियाणा समेत रेवाड़ी को 1069 करोड़ की लागत से बने 14.40 किलोमीटर लंबे फोरलेन बाईपास की सौगात देने के लिए पीएम तथा शीर्ष नेतृत्व का समस्त रेवाड़ीवासियों की ओर से आभार भी जताया।
सोमवार अलसुबह रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भारी संख्या में बसों तथा सैंकड़ों निजी वाहनों के काफिलों के साथ पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा आमजन के साथ हिसार के लिए रवाना हुए। हिसार एयरपोर्ट पर रेवाड़ी विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया तथा रेवाड़ी को 1069 करोड़ की लागत से 14.40 किलोमीटर लंबे फोरलेन बाईपास की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।
इस बाईपास के बनने से दिल्ली व नारनौल के बीच चलने वाले यात्रियों को करीब एक घंटे का कम समय लगेगा
इस अवसर पर रेवाड़ी विधायक ने कहा कि रेवाड़ी शहर में जाम की बड़ी समस्या को देखते हुए इस बाईपास का निर्माण कराया गया है। इस बाईपास के शुरु होने से रेवाड़ी शहर के बाजार, चौराहों, रेलवे फाटकों पर लगने वाले जाम से आमजन को मुक्ति मिलेगी। इस बाईपास के बनने से दिल्ली व नारनौल के बीच चलने वाले यात्रियों को करीब एक घंटे का कम समय लगेगा। यह बाईपास रेवाड़ी शहर की सुंदरता को भी चार चांद लगाने का कार्य करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार ने रेवाड़ीवासियों को बड़ी सौगात दी है। इस बाईपास के निर्माण से दिल्ली व नारनौल का ट्रैफिक शहर में प्रवेश नहीं करेगा। इसके अलावा झज्जर, कोसली की ओर से आने वाले वाहन भी सीधे नारनौल तथा दिल्ली की ओर जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह बाईपास रेवाड़ी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। रेवाड़ी को 1069 करोड़ की सौगात देने के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी समेत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।
Rewari News : नेशनल हाई-वे रेवाड़ी बाईपास का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शुभारंभ