(Rewari News) रेवाड़ी। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने अधिकारियों से कहा है कि कार्यालय में आने वाले लोगों के कार्यों का प्राथमिक स्तर पर ही निपटान होना चाहिए। राज्य सरकार ने सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत विभिन्न कार्यों के लिए समय सीमा निर्धारित की है।शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आमजन की शिकायतें सुनते हुए उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर मनफुल निवासी सातों की ढाणी की वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन बनाने की कार्यवाही समाधान शिविर में मौके पर करवाई गई।
समाधान शिविर के दौरान आई अन्य शिकायतों के समाधान के लिए उपायुक्त अभिषेक मीणा ने समय सीमा निर्धारित करते हुए विभागाध्यक्षों की जिम्मेवारी तय की। उन्होंने कहा कि शिकायत का समाधान करने की दिशा में गंभीरता से कार्य किया जाए। हरियाणा सरकार और ज़िला प्रशासन का यही लक्ष्य है कि नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर मुहैया कराई जाएं। इस दौरान एडीसी अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, सीटीएम प्रीति रावत, एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।