(Rewari News) रेवाड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित वर्मा के नेतृत्व में जिले के गांव बीकानेर के अंबेडकर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल एड क्लिनिक का आयोजन किया गया। जिसमें पैनल एडवोकेट सीमा यादव व पैरा लीगल वालियंटर बीडी अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा नि:शुल्क दी जाने वाली सेवा के बारे बताया।
उन्होंने बताया कि हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बनाए हुए हैं। कोई भी लाचार, गरीब व्यक्ति डीएलएसए के फ्रंट ऑफिस आकर गुहार लगा सकता है। वादी को डीएलएसए की तरफ एक नि:शुल्क एडवोकेट मुहैया कराया जाएगा, जो न केवल उनके पेपर तैयार करने में मदद करेगा बल्कि कोर्ट में पैरवी भी करेगा। इस अवसर पर आधा दर्जन लोगों ने लीगल एड क्लिनिक में भाग लिया। इसमें गांव की सरपंच का भी सहयोग रहा।
Rewari News : शिविर में 25 महिलाओं का किया गया मेमोग्राफी टेस्ट