Rewari News : मनरेगा स्कीम का लोगों को मिले लाभ : डा. अभीर

0
96
People should get benefits of MNREGA scheme Dr. Abir
मनरेगा में करवाए गए विकास के कामों का निरीक्षण करते हुए निदेशक डा. जे.के. अभीर।
  • पंचायत विभाग के निदेशक ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

(Rewari News) रेवाड़ी। विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक डा. जे.के. अभीर ने रेवाड़ी और बावल ब्लॉक के गांवों में करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर मनरेगा योजना के तहत करवाए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि गांवों में लोगों को मनरेगा स्कीम के अंतर्गत अधिक से अधिक रोजगार दिलवाया जाए।
पंचायत विभाग के निदेशक डा. जे.के. अभीर ने कहा कि हरियाणा राज्य मनरेगा श्रमिकों को भारत वर्ष में सबसे अधिक मेहनताना दे रहा है। यहां श्रमिक को 400 रुपए प्रति दिन के हिसाब से दिहाड़ी दी जाती है। रेवाड़ी जिला में अभी 8 हजार से अधिक मजदूर मनरेगा में काम कर रहे हैं। इनकी संख्या में और अधिक इजाफा होना चाहिए। मनरेगा योजना का सकारात्मक पक्ष यह है कि एक आदमी को उसके गांव में ही रोजगार मिल रहा है, उसे कहीं दूसरी जगह जाने की आवश्यकता नहीं है।

डा. अभीर ने बावल ब्लॉक के रुध व खेड़ी डालूसिंह गांव में बनाए गए रास्तों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने गांव जलालपुर में नहर की करवाई जा रही सफाई का निरीक्षण किया। विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक ने रेवाड़ी ब्लॉक के गांव रामगढ़ में जोहड़ के चारों तरफ बनाई गई पक्की दीवार तथा गांव गोकुलपुर में नवनिर्मित सडक़ का अवलोकन किया। डा. जे.के. अभीर ने कहा कि विकास के काम करवाते समय सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान अवश्य रखा जाए।
इस अवसर पर जिला परिषद के परियोजना अधिकारी अर्जुन लाल गुप्ता, एबीपीओ नवीन कुमार, लेखाकार सोनू, सहायक नीतेश सहित गांवों के पंच, सरपंच व ग्राम सचिव आदि मौजूद रहे।

Rewari News : महिलाअ सुरक्षा, साइबर अपराध व नशे पर अंकुश लगाना रहेगी प्राथमिकता : हेमेंद्र मीणा