(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार की ओर से शनिवार को जिला हिसार में आयोजित किए गए महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में रेवाड़ी जिला से नागरिक बड़ी संख्या में उत्साह व उल्लास के साथ शामिल हुए। राज्य स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह थे।

शनिवार को जिला रेवाड़ी के नागरिक हरियाणा राज्य परिवहन की बस में हिसार पहुंचे। नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की हुई थी।

समाज के लोगों ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा संत महापुरूषों की शिक्षा व विचारों को घर-घर पहुंचाने के लिए राज्य स्तर पर संत महात्माओं की जयंतियों का आयोजन कराया जा रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ी को संतो-महात्माओं के जीवन के बारे में ज्ञान मिलेगा।

हरियाणा सरकार ने महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का आयोजन करवाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, जिससे समाज का मान-सम्मान बढ़ा है।