(Rewari News) रेवाड़ी। गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित बीएमजी सिटी की अंतरिक्ष टावर सोसायटी के निवासियों ने रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर सोसायटी परिसर में प्राइवेट संचालक को पार्किंग का ठेका दिए जाने पर विरोध जताते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को सौंपे गए मांगपत्र में सोसायटी के निवासियों ने बताया कि सोसायटी परिसर के अंदर किसी व्यक्ति को प्राइवेट पार्किंग का ठेका दे दिया है। इसके चलते सोसायटी में रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपने आए लोगों ने बताया कि बीएमजी सोसायटी में पाकिंग का ठेका लेने वाले व्यक्ति ने बड़े-बड़े बेरिकेट्स लगाकर अपनी मनमर्जी शुरु कर दी है।
इतना ही नहीं इस प्रकार की पार्किंग में बहुत से अनेकों गलत कार्य भी होते हैं, जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने विधायक से निवेदन किया कि वे मध्यस्थता करते हुए उनकी इस समस्या का समाधान निकाले में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले से जिला उपायुक्त व पुलिस अदीक्षक को भी अवगत करा दिया गया है।
संदीप सिंह, गुरदयाल सिंह, अरविंद कुमार, राजीव कुमार, दिनेश कमार, एसपी यादव, देशराज चौधरी, अनिल कमार, यादराम यादव, जसवंत समेत अनेक सदस्यगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर