(Rewari News) रेवाड़ी। भ्रष्ट पटवारियों की वायरल हो रही सूची के विरोध में सोमवार को रेवेन्यु एवं पटवार कानूनगो एसोसिएशन ने इसका विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की तथा मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि को मांगों का ज्ञापन सौंपा।सोशल मीडिया पर प्रदेशभर के 370 भ्रष्ट पटवारियों की वायरल हो रही सूची में रेवाड़ी जिले के 16 पटवारियों के नाम शामिल होने के चलते प्रदेशभर के पटवारियों में रोष फैल गया।
वायरल सूची में बताया गया है कि भ्रष्ट पटवारी राजस्व रिकार्ड की नकल, नक्शा खसरा, गिरदावरी, इंतकाल की नकल व पराने राजस्व रिकार्ड की कॉपी देने के लिए अवैध वसूली करते हैं। इसके अलावा बच्चों के डोमिसाइल सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करने के लिए पैसे की वसूली की जाती है।इसी वायरल सूची के विरोध में सोमवार को जिला रेवेन्यु एवं पटवार कानूनको एसोसिएशन ने जिला सचिवालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने पटवारियों के सहगायक रखने पर प्रतिबंध लगाकर उन्हें अतिरिक्त हलकों का कार्यभार सौंप दिया है।
जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। एसोसिएशन की मांग है कि भ्रष्ट पटवारियों की जारी सूची को रिस्त किया जाए और उन्हें अतिरिक्त हलकों का कार्यभार न सौंपा जाए। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि पटवारी आगामी तीन दिनों तक हाथों पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताएंगे।जिला सचिवालय पर पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। पटवारियों ने अपना मांगपत्र उपायुक्त को सौंपने की बात भी की। जिला प्रशासन की ओर से डीआरओ को मांगपत्र लेने के लिए भेजा गया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें मांगपत्र नहीं सौंपकर बैरंग लौटा दिया। इसके उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि मौके पर पहुंची तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिया। इस दौरान काफी संख्या में पटवारी मौजूद रहे।
Rewari News : स्वच्छ हरियाणा मिशन के लक्ष्य को हासिल करने में गंभीरता दिखाएं अधिकारी : उपायुक्त
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…