Rewari News : भ्रष्ट पटवारियों की सूची वायरल होने के विरोध में सडक़ों पर उतरे पटवारी

0
95
Patwaris took to the streets in protest against the list of corrupt Patwaris going viral
जिला सचिवालय पर मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रेवेन्यु पटवार एसोसिएशन पदाधिकारी व कर्मी।
  • जिला सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एडीसी को सौंपा मांगों का ज्ञापन
  • तीन दिनों तक हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे पटवारी

(Rewari News) रेवाड़ी। भ्रष्ट पटवारियों की वायरल हो रही सूची के विरोध में सोमवार को रेवेन्यु एवं पटवार कानूनगो एसोसिएशन ने इसका विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की तथा मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि को मांगों का ज्ञापन सौंपा।सोशल मीडिया पर प्रदेशभर के 370 भ्रष्ट पटवारियों की वायरल हो रही सूची में रेवाड़ी जिले के 16 पटवारियों के नाम शामिल होने के चलते प्रदेशभर के पटवारियों में रोष फैल गया।

सरकार ने पटवारियों के सहगायक रखने पर प्रतिबंध लगाकर उन्हें अतिरिक्त हलकों का कार्यभार सौंप दिया है

वायरल सूची में बताया गया है कि भ्रष्ट पटवारी राजस्व रिकार्ड की नकल, नक्शा खसरा, गिरदावरी, इंतकाल की नकल व पराने राजस्व रिकार्ड की कॉपी देने के लिए अवैध वसूली करते हैं। इसके अलावा बच्चों के डोमिसाइल सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करने के लिए पैसे की वसूली की जाती है।इसी वायरल सूची के विरोध में सोमवार को जिला रेवेन्यु एवं पटवार कानूनको एसोसिएशन ने जिला सचिवालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने पटवारियों के सहगायक रखने पर प्रतिबंध लगाकर उन्हें अतिरिक्त हलकों का कार्यभार सौंप दिया है।

जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। एसोसिएशन की मांग है कि भ्रष्ट पटवारियों की जारी सूची को रिस्त किया जाए और उन्हें अतिरिक्त हलकों का कार्यभार न सौंपा जाए। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि पटवारी आगामी तीन दिनों तक हाथों पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताएंगे।जिला सचिवालय पर पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। पटवारियों ने अपना मांगपत्र उपायुक्त को सौंपने की बात भी की। जिला प्रशासन की ओर से डीआरओ को मांगपत्र लेने के लिए भेजा गया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें मांगपत्र नहीं सौंपकर बैरंग लौटा दिया। इसके उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि मौके पर पहुंची तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिया। इस दौरान काफी संख्या में पटवारी मौजूद रहे।

Rewari News : स्वच्छ हरियाणा मिशन के लक्ष्य को हासिल करने में गंभीरता दिखाएं अधिकारी : उपायुक्त