Rewari News : आज के पटेल नाटक में देशभक्ति और सरदार पटेल के विचारों का किया मंचन

0
142
Patriotism and thoughts of Sardar Patel staged in today's Patel drama
बाल भवन में आयोजित नाटिका का मंचन करते कलाकार।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा कला परिषद एवं भरतमुनि कलां केंद्र  के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय नाट्य उत्सव के अंतिम दिन समापन अवसर पर भरतमुनि कलां केंद्र रेवाड़ी के कलाकारों ने आज के पटेल नामक नाटक प्रस्तुत किया। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित इस नाटक का मंचन बाल भवन के ऑडिटोरियम  में किया गया।

संस्था के प्रधान व रंगकर्मी मदन डागर ने बताया कि इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कि जबकि अध्यक्षता भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, शाकुन्तलम संगीत एवं नाट्य संस्था के निदेशक सतीश मस्तान व वरिष्ठ रंगकर्मी राम चरण रहे।  सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

लेखक डा. प्रदीप कुमार द्वारा लिखित व निर्देशक मदन डागर के निर्देशन में लगभग 1 घंटे की अवधि तक मंचित नाटक में कलाकारों ने सरदार पटेल के विचारों व आजादी में दिए गए उनके योगदान को दिखाया। नाटक में दिखाया कि आज की तारीख में सरदार पटेल का कोई महत्व नहीं रह गया। उनको मात्र एक चित्र के रूप में सरकारी दफ्तरों में टांग दिया जाता है, जिसकी धूल साल में केवल दो बार साफ  की जाती है वी भी 31 अक्टूबर व 15 दिसंबर को।

नाटक में डॉ अंकुर खेर, ललित वर्मा, आर्यन, मोहित, हिमांशू गुप्ता, गौरव, धवल, आरव यादव व धीरज शर्मा ने विभिन्न किरदार निभाएं। इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश बंसल, डिम्पल बंसल, रमेश वशिष्ठ, अभिषेक सैनी, मनोज शर्मा, कवि संजय चोधरी, विकास कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन सुधीर यादव ने किया।