(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव निमोठ स्थित बाबा बिशनदास मंदिर परिसर में वामन द्वादसी के अवसर पर मेला, भण्डारा व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया ने बताया कि प्रात: हवन-यज्ञ के साथ मेले का शुभारम्भ किया गया। देशी घी के भण्डारे का आयोजन अनिल शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निमोठ द्वारा किया गया। मेले में गांव के आसपास व दूर-दराज के श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर मत्था टेका तथा मन्नते मांगी। कुछ श्रद्धालु गठजोड़ा के साथ तो कुछ पेट पलनिया बाबा के दरबार में पहुंचे। खेल प्रतियोगिताएं 11 बजे शुरू की गई ।
कबड्डी (नेशनल प्रो) में पाटोदा की विजेता टीम को 21000 रुपये तथा खुशपुरा की उपविजेता टीम 11 हजार रुपये से पुरुस्कृत किया गया। वॉलीबाल में पथरेड़ी की विजेता टीम को 21 हजार रुपये तथा मोहनपुर की उपविजेता टीम 11 हजार रुपये से पुरुस्कृत किया गया। बुजुर्ग दौड में रोशन लाल कनीना प्रथम, रामकिशन शर्मा बाढडा दूसरे तथा विजयपाल धनौंदा तीसरे स्थान पर रहे। लौंग जम्प में अविनाश रेवाड़ी प्रथम, खेतानाथ भाकली दूसरे तथा त्रिलोक लुहाना तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार लडक़ों व लड़कियों की दौड़ में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 700 रुपये से पुरुस्कृत किया गया । बहुत ही दिलचस्प मुकाबला 21000 रुपये की कुश्ती का रहा। जिसमें तीन बार अतिरिक्त समय देने के बाद भी मुकाबला बराबरी पर छूटने के बाद दोनों खिलाडियों को सान्तवना पुरस्कार दिया गया। गांव के सरपंच रामस्वरूप शर्मा सहित समस्त ग्रामवासियों व बाबा बिशनदास मन्दिर कमेटी ने मेले व खेल प्रतियोगिताओं के दौरान श्रद्धालुओं व खेल प्रेमियों द्वारा शान्ति व अनुसाशन बनाये रखने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें : Rohtak News : सैलजा हमारी बहन, टिप्पणी के पीछे गहरी साजिश: भूपेंद्र सिंह हुड्डा