(Rewari News) रेवाड़ी। शहर के मौहल्ला कृष्णा नगर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में वार्षिक उत्सव एवं प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की अध्यक्ष पिंकी देवी व मुख्य शिक्षक भगवत स्वरुप बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर मेधावी विद्यार्थियों तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि तथा मुख्य शिक्षक की ओर से सम्मानित किया गया।
मुख्य शिक्षक भगवत स्वरुप ने बताया कि इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा रैली भी निकाली गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी गई तथा अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों का प्रवेश सरकारी स्कूलों में कराने के लिए प्रेरित किया गया।इस मौके पर विद्यालय स्टॉफ महेश कुमार, पूनम रानी, मनोज कुमार, रीना, सीमा रानी, संगीता व सुमित्रा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Rewari News : शिविर में 530 लोगों का जांचा स्वास्थ्य, 235 को जारी किए गए हेल्थ कार्ड