Rewari News : अभिभावक साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होकर बच्चों को भी करे जागरूक : राजपुरोहित

0
225
Parents should become aware of cyber crime and make their children also aware Rajpurohit
एसपी गौरव राजपुरोहित।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने अभिभावकों को सलाह दी है कि वे अपने बच्चों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करें। साथ ही कहा कि हम सब यह सुनिश्चित करना चाहते है कि हमारा बच्चा साइबर अपराध का शिकार न बने। इसके लिए हमें बच्चों की निगरानी करनी पड़ेगी।

निगरानी की कमी खतरनाक साबित हो सकती है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम अक्सर बच्चों को माता-पिता के उपकरणों के साथ-साथ संवेदनशील व्यक्तिगत वित्तीय डेटय तक माता पिता की निगरानी के बिना एक्सेस करते देखते हैं। अपने माता-पिता के फोन तक पहुंच बेहद खतरनाक है, क्योंकि बच्चे इंटरनेट पर हिंसक या आपत्तिजनक सामग्री के संपर्क में आ सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर अपराध कंप्यूटर नेटवर्क, कंप्यूटर संसाधनों या समग्र रूप से डिजिटल संचार उपकरणों की मदद से किए गए अपराध हैं। जबकि बच्चे इस तरह के अपराधों के लिए सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं। वे किशोर अपराधियों में भी बदल सकते हैं यदि उन्हें उचित रूप से संवेदनशील नहीं बनाया गया है।

इंटरनेट के युग में स्कूल में भी इंटरनेट आधारित असाइनमेंट दिए जाते हैं

एसपी ने कहा की बच्चे अपने सोशल मीडिया या मैसेजिंग सेवाओं के माध्यम से बिना निगरानी और पर्यवेक्षण के इंटरनेट का उपयोग करते है और वे इंटरनेट के माध्यम से अजनबियों के संपर्क में रहते है। इंटरनेट के युग में स्कूल में भी इंटरनेट आधारित असाइनमेंट दिए जाते हैं। कई बच्चे अनजाने में मैसेजिंग साइट्स के जरिए अपने दोस्तों के साथ पर्सनल फोटो या सेल्फी शेयर करते हैं लेकिन ये छिपा हुआ उत्पीडऩ हैं। अभिभावक ये कभी नहीं जान पाते कि सामग्री प्राप्त करने वाले बच्चे की अनुपस्थिति में कौन उसका फोन का उपयोग कर सकता है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माता पिता अपने बच्चों की निगरानी रखे। जब आप आसपास न हों तो अपने बच्चे को सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करने दें, उनका मार्गदर्शन करे। अपने बच्चे को सोशल मीडिया पर रिपोर्ट करना, ब्लॉक करना और साइबर अपराधियों से बचने बारे सिखाएं। बच्चे को असली और नकली प्रोफाइल में फर्क पहचानना सिखाए। अपने बच्चे से कहें कि वह अकेले में ऑनलाइन शॉपिंग का विकल्प न चुनें। उन्हे बताए कि ऑनलाइन शॉपिंग में आपके कार्ड का प्रतिरूपण हो सकता है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम होने पर अपने बच्चे को पुलिस तक पहुंचना सिखाएं। अपने बच्चों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी जागरूक करें। यह भी सुनिश्चित करे कि जरूरत पडऩे पर उसके पास पुलिस के साइबर क्राइम प्रिवेंशन सेल की जानकारी है या नहीं।

Rewari News : गैस सिलेंडर चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार,चार गैस सिलेंडर बरामद