- केएलपी कॉलेज का बीकानेर में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन
(Rewari News) रेवाड़ी। केएलपी कॉलेज की राष्ट्रीयय सेवा योजना के बीकानेर गांव में आयोजित सात दिवसीय कैंप का गुरुवार को समापन हो गया। अंतिम दिन की शुरुआत आर्य समाज मंदिर में हवन के साथ हुई। इस दौरान स्वयं सेवकों ने रंगोली, मंच सजावट और मंदिर की सफाई की। स्वयंसेवकों ने प्रात: जल्दी उठकर गांव का भ्रमण किया और आर्यसमाज में गांव के बड़े-बुजुर्गों से बातचीत की, उनके जीवन के अनुभवों को सुना और समझा एवं उनसे सीख लेकर अपने जीवन में उतारने के लिए वादा किया।
वैलिडिकटरी प्रोग्राम की मुख्य अतिथि केएलपी कॉलेज प्रबंधन कार्यकारिणी समिति की कोषाध्यक्ष उषा रूस्तगी और कॉलेज प्राचार्य डॉ कविता गुप्ता, रिटायर्ड प्रिंसिपल राममेहर सिंह, आर्य समाज प्रधान धर्मवीर सिंह और दयाराम आर्य ने कैंप में पहुंचकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
उज्ज्वल भविष्य की कामना की
कालेज प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत है मैं नहीं आप। निस्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है कि हम दूसरे के दृष्टिकोण की सराहना करने वाले बने तथा प्राणी मात्र के लिए सहानुभूति रखें। कोषाध्यक्ष उषा रूस्तगी ने सभी स्वयंसेवकों को शिविर की सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रेखा शर्मा ने 7 दिन की वैलिडिक्टरी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
स्वयंसेवक धीरज, कुशाग्र, अंशु, राधा, मुस्कान और किरण ने अपना 7 दिन का अनुभव सांझा किया। इसके बाद सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने सामूहिक नृत्य पेश किया। इसके बाद स्वयंसेवकों (कुशाग्र, आरती, अक्षय, मोहित, अंकित, अनुज और अंशु) साइबर क्राइम, नारी सशक्तिकरण और कन्या भ्रूण हत्या पर नाटक प्रस्तुत किया। पुरस्कार वितरण भी किया गया।
डॉ पारुल मित्तल ने मंच संचालन किया. शिविर के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार पंकज, कुशाग्र, मुस्कान, राधा, आरती, संजना को दिया गया। सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। महेंद्र सांभरिया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। प्रोग्राम में केएलपी कॉलेज से प्रदीप अहलावत, डॉ मंजू गर्ग, राजकुमार मौजूद रहे। कैंप के सफल समापन पर कॉलेज कार्यकारिणी समिति के प्रधान रिपुदमन गुप्ता, उपप्रधान संदीप खंडेलवाल और महासचिव अरविंद गुप्ता ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह भी पढ़ें : Rewari News : सभी शर्तें पूरी करने वाले धारुहेड़ा को दिया जाए उपमंडल का दर्जा