(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली रोड स्थित आरपीएस स्कूल के छात्रों ने रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रोजेक्ट वीर गाथा 4.0 के तहत चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति, वीरता और साहस के गुणों का विकास करना है।
प्रतियोगिता में छात्रों को अपनी कला के माध्यम से वीरता और शौर्य की कहानियों को दर्शाने का अवसर मिला। सभी छात्रों ने अपनी चित्रकला में अद्वितीय रचनात्मकता और देशप्रेम का भाव प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता ने छात्रों को देश की सेवा में योगदान देने वाले वीरों के प्रति सम्मान और प्रेरणा प्रदान की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम यादव, ईश धिंगरा और प्राइमरी विंग की प्रमुख डॉ. अंचल ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में सकारात्मक और प्रेरणादायक गुणों का विकास करती हैं। प्रधानाचार्य ने कहा प्रोजेक्ट वीर गाथा 4.0 के तहत इस प्रतियोगिता में हमारे छात्रों की भागीदारी हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी