Rewari News : हमारी बेटियां सभी क्षेत्रों में लहरा रह परचम

0
91
Our daughters are flying the flag in all fields
पंजाबी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते अतिथिगण व आयोजक।
  • हमारा परिवार संस्था की ओर से नया भारत अंधविश्वास मुक्त भारत-आत्मविश्वास युक्त भारत कार्यक्रम आयोजित

(Rewari News) रेवाड़ी। हमारा परिवार संस्था की ओर से नया भारत अंधविश्वास मुक्त भारत- आत्मविश्वास युक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन पंजाबी धर्मशाला में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर वंदना पोपली, आईएमए के जिला प्रधान डॉक्टर दीपक यादव व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि वर्तमान में भारत तेजी से उन्नति के पद पर अग्रसर हो रहा हैं।

वर्तमान में बेटियों को पढऩे-लिखने, खेलकूद, समाजसेवा, राजनीति, चिकित्सा व अन्य क्षेत्रों में आगे पढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। उसका परिणाम यह है कि सभी क्षेत्रों में हमारी बेटियां बेटों से भी आगे बढक़र अपनी सफलता के परचम फहरा रही है। भाविप के संरक्षक रमेश सचदेवा, संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता, समाजसेवी किशन लाल मैहता व डॉक्टर बलबीर अग्रवाल ने कहा कि हमें सनातन की मर्यादा के अनुसार दिन के समय में शादी विवाह व अन्य धार्मिक आयोजन करने की आवश्यकता है।

महिला संयोजक शशि जुनेजा, शिक्षाविद मधु गुप्ता व समाजसेवी प्रेमलता शर्मा ने कहा कि बहनें परिवारों में बच्चों को रामायण व भगवद्गीता को पढ़ें-पढ़ाये, सुने-सुनाए। इससे परिवार का वातावरण पवित्र व सुखमय बन जाता है। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए शिक्षाविद नवीन पोपली, समाजसेवी राजेंद्र गेरा, प्रदीप शर्मा, समाजसेवी केएल कोहली, भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी प्रवीण शर्मा, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल व सत्यपाल शास्त्री को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें : Rewari News : ब्राह्मण सभा की बैठक में विभिन्न कमेटियों का किया गया गठन