Rewari News :केएलपी कॉलेज में ओरियंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
135
Orientation program organized in KLP College
केएलपी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथिगण।

(Rewari News ) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित केएलपी कॉलेज में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नव पंजीकृत विद्यार्थियों को महाविद्यालय में अध्ययन के दौरान करने योग्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियों व नियमों की जानकारी दी गई। प्राचार्य डा. कविता गुप्ता तथा अभिविन्यास कार्यक्रम संयोजक डा. बिंदु अरोड़ा ने क्रमश: महाविद्यालय कार्यकारिणी अध्यक्ष अमित गुप्ता तथा महासचिव कपिल कुमार गोयल को स्वागत किया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रबंधकारिणी अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि अपने स्किल्स को विकसित करके ही जीवन में शीर्ष पर पहुँचा जा सकता है। उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि कॉलेज के पास बहुत कुछ हैए निखार आपको लाना है।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओ से अवगत कराया।

प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज अगर शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों में इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी का नंबर एक कॉलेज है तो सिर्फ आप जैसे ईमानदारए अनुशासितए संस्कारी व कर्मठ विद्यार्थियों के दम पर। प्रोफेसर राकेश सिंहल ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओ से अवगत कराया। पुस्तकालय विभाग प्रभारी डा. अमित कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को लाइब्रेरी कार्ड के प्रयोग के बारे में बताया। प्रबंधकारिणी के उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल तथा कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने नए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। मंच संचालन डा. ऋचा शर्मा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक सदस्यों के अलावा प्रथम वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Rewari News :जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में ऋषि वल्र्ड स्कूल बना विजेता