Rewari News : विकलांग एवं मूक बधिर बच्चों के लिए कार्य कर रही संस्थाएं बधाई की पात्र : लक्ष्मण यादव

0
127
Organizations working for disabled and deaf children deserve congratulations: Laxman Yadav
मानसिक विकलांग व मूकबधिर बच्चों के लिए कार्य कर रही संस्था के कार्यक्रम का शुभारंभ करते विधायक लक्ष्मण यादव।
  • रेवाड़ी विधायक न नवप्रेरणा तथा समर्पित संस्थाओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि विकलांग एवं मूक बधिर बच्चे समाज का अभिन्न अंग हैं। इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे तथा इन्हें पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही संस्थाएं बधाई की पात्र है। मुख्यमंत्री नायाब सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकलांगों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रही है।

दिव्यांग एवं मूक बधिर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया

विधायक लक्ष्मण यादव रविवार को शहर के मौहल्ला जसवंत नगर स्थित मानसिक विकलांग व मूक बधिर बच्चों के स्कूल समर्पित तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए कार्य कर रही संस्था नव प्रेरणा के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दिव्यांग एवं मूक बधिर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि मानसिक विकलांग एवं मूक बधिर बच्चे समाज के अभिन्न अंग है।

इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए कार्य कर रही संस्थाएं सराहनीय कार्य कर रही है। इन संस्थाओं के लिए यह कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हर परिस्थिति से सामांज्सय बैठाकर कार्य करना पड़ता है। उन्होंने विभिन्न संगठनों से इन बच्चों के सहयोग के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार मानसिक विकलांग व मूक बधिर बच्चों के हितार्थ विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही है।

बच्चे पूरी तरह आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए भी सरकार पूरी तरह प्रयासरत हैं

इस प्रकार के बच्चे पूरी तरह आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए भी सरकार पूरी तरह प्रयासरत हैं। उन्होंने दोनों संस्थाओं को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह बच्चे मोमबत्ती व अन्य सामान बनाकर हाथों का हुनर भी सीख रहे हैं। जो आने वाले समय में काफी मदद करेगा।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला, बाबूलाल छावड़ी, संजय चौहान, संजय वशिष्ठ, डा. आत्मप्रकाश, जयप्रकाश, रामपाल यादव, पंडित किशनचंद, राजेश सैनी, जीवन जोशी, डा. अंजु यादव, बिंदु गुप्ता, महेंद्र सिंह भांडोर, पूर्व नप ईओ मनोज यादव, हरिश मलिक, पूर्व सरपंच रणवीर सिंह, एडवोकेट प्रवीण कुमार, गौरव शर्मा, नितिन कुमार, नरेंद्र बतरा, महेंद्र चक्रवर्ती, गोपाल दुआ समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Rewari News : मोबाइल फोन चोरी कर यूपीआई ट्रांजेक्शन से 34 हजार रुपये ट्रांसफर करने का आरोपी गिरफ्तार