Rewari News : जन्मदिवस पर पांच बहनों के इकलौते भाई की गोली मारकर हत्या

0
218
Only brother of five sisters shot dead on birthday
पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सुठाना के निकट एक दुकानदार युवक की उसके जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक पांच बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कारवाई शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार जिले के गांव राणोली प्राणपुरा निवासी 35 वर्षीय दिनेश ने बावल रोड़ पर सुठानी-जलियावास गांव के बीच मसाले की दुकान की हुई है। शुक्रवार को दिनेश का जन्मदिन था। वह अपने ही गांव के एक दोस्त पवन कुमार के साथ दुकान पर बैठा था। जन्मदिन होने के कारण दिनेश ने पार्टी देने के लिए मोमोज लाने के लिए अपने नौकर को सुठाना स्थित एक रेहड़ी संचालक के पास भेजा था। बताया जा रहा है कि मोमोज की दुकान पर खड़े एक युवक ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दिनेश के नौकर को थप्पड़ मार दिया। नौकर ने वापस आकर दिनेश को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद दिनेश तुरंत मोमोज की दुकान पर पहुंचा और नौकर को थप्पड़ मारने वाले युवक को थप्पड़ रसीद कर दिया। जिसके बाद वह दुकान पर आकर बैठ गया।

रात्रि करीब नौ बजे दिनेश अपनी दुकान को बंद कर दोस्त पवन के साथ घर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान एक कार व बाइकों पर सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने आते ही दिनेश पर फायर कर दिया। हमले में एक गोली दिनेश के सीने में जा लगी। हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गए। दिनेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लग पाया। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। कसोला थाना पुलिस ने मृतक के पिता शीशराम की शिकायत पर कई नामजद सहित अनेक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। पांच बहनों के इकलौते भाई की हत्या के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है। दिनेश के एक सात साल की बेटी तथा पांच साल का बेटा भी है।