Rewari News : बीमा सखी योजना कार्यशाला में 72 महिलाओं का कराया गया ऑनलाइन पंजीकरण

0
80
Online registration of 72 women done in Bima Sakhi Yojana workshop
सेक्टर एक स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में मौजूद महिलाएं।

(Rewari News) रेवाड़ी। पीपीपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला के सेक्टर एक स्थित कार्यालय में बीमा सखी योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रेवाड़ी एलआईसी के जिला भर्ती अधिकारी नरेंद्र यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान 72 महिलाओं के ऑनलाइन पंजीकरण स्वीकृत हुए। जिसकी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के तुरंत बाद सभी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. सतीश खोला ने कहा कि बीमा सखी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अति महत्वाकांक्षी योजना हैं। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा निम्न व मध्यम वर्ग के सभी परिवारों का जीवन बीमा सुनिश्चित करना है। एलआईसी के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र यादव ने कहा एलआईसी बीमा सखी योजनाए महिलाओं को बीमा सखी बनने के लिए प्रशिक्षण और वजीफा देती है।

उन्होंने कहा कि यह योजना खास तौर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के ज़रिए देश के सभी इलाकों में बीमा की पहुंच बढ़ाने की कोशिश की गई है। इसमें महिलाओं को तीन साल के लिए वज़ीफ़ा दिया जाता है। योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 साल से 70 साल होनी चाहिए।

आवेदक महिला को कम से कम 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए। इस योजना के तहतए एजेंटों को लचीले कार्य घंटे मिलते हैं। साथ ही उन्हें सफल होने के लिए ज़रूरी कौशल विकसित करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है।इस मौके पर हेमलता यादव, मधुबाला, सुनीता, स्नेहलता, कमलता, सोमवती, मोनिका, मीना, कृष्णा, सुदेश, सरिता, ज्योति, सुमन, मायावती, हीरा, रेनू बाला, रज्जू यादव, कृष्ण, पूजा, शीतल, शिवानी, संतोष, सुनीता, सरोज, संजू, हेमलता, मुकेश, शोभा, मुस्कान समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Rewari News : पदोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिरीक्षक ने लगाया स्टार