Rewari News : एक राष्ट्र-एक चुनाव से देश के मतदाताओं में आएगी जागरूकता और बढेगा मतदान प्रतिशत

0
94
One Nation-One Election will bring awareness among the voters of the country and increase voting percentage
एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में राष्ट्रपति को पत्र प्रेषित करते अधिवक्तागण।
  • एक राष्ट्र-एक चुनाव देश के समर्थन में राष्ट्रपति को भेजा समर्थन पत्र

(Rewari News) रेवाड़ी। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व चैयरमेन एडवोकेट मिंदरजीत यादव ने रवाड़ी जिला न्यायालय पहुंचकर अधिवक्ताओं से मुलाकात की तथा एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पास किया।
एडवोकेट मिंदरजीत यादव ने अधिवक्ता साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ करवाना है ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चो की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यो में निरंतरता बनी रहे।

एक साथ चुनाव होने से यह बाधा दूर होगी और सरकारें अपने विकास कार्यो पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी

उन्होंने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव कराने के अनेक लाभ भी है। उन्होंने बताया कि बार-बार चुनाव कराने में भारी प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती है। एक साथ चुनाव से चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी और सुरक्षा बलों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार चुनावी डयूटी से मुक्त किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि बार-बार लगने वाले आदर्श आचार संहिता के कारण विकास परियोजनाएं रूक जाती है। एक साथ चुनाव होने से यह बाधा दूर होगी और सरकारें अपने विकास कार्यो पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।

उन्होंने बताया कि एक साथ चुनाव से मतदाताओं में अधिक जागरूकता और उत्साह पैदा होगा, जिससे मतदान प्रतिशत बढेगा और लोकतंत्र को सशक्त किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया से चुनाव आयोग व राजनीतिक दलों को बार-बार चुनाव प्रचार के लिए भारी धनराशि खर्च करनी पड़ती है। एक साथ चुनाव होने से चुनावी खर्च में भी कटौती होगी, जिससे उस धन का अधिक सदुपयोग हो सकेगा। मिंदरजीत यादव ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को पत्र लिखकर इसे लागू करवाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

इस अवसर पर बावल बार के प्रधान प्रीतम ढिल्लों, पूर्व प्रधान नितिन कौशिक, बिरेन यादव, विरेन्द्र यादव, योगेश बोलनी, करूणानिधि शर्मा, नितेश अग्रवाल, जयंत यादव, नरेन्द्र यादव, अनुप धनखड, पूनम शर्मा, हेमलता शर्मा, नरबीर यादव, नितिन चावरिया, तरूण यादव, देवेन्द्र यादव, पवन, राहुल यादव, यश्वनी यादव, प्रियंका अग्रवाल सहित अनेक अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन दिया।

Rewari News : सात एकड़ में हो रहे अवैध निर्माण पर चला डीटीपी का बुलडोजर