Rewari News : युवक की हत्या के मामले में शामिल एक और आरोपी दबोचा

0
129
One more accused involved in the murder of a youth arrested
युवक की हत्या में शामिल आरोपी पुलिस शिकंजे में।

(Rewari News) रेवाड़ी।  थाना मॉडल टाउन पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला भक्ति नगर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ  भोला के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जांचकर्ता के बताया कि मोहल्ला भजन का बाग निवासी यशपाल ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 30 मई 2024 को सुबह करीब चार बजे उसके घर पर उसके बेटे का दोस्त आकाश उर्फ  सन्नी आया और उसके बेटे लोकेश को घूमने की बात कहकर हमारी ही स्कूटी पर लेकर गया। उसके बाद सुबह 7 बजे आकाश उर्फ  सन्नी हमारी स्कूटी को घर पर लेकर आया और स्कूटी को हमारे घर के सामने खड़ा कर दिया। आकाश उर्फ  सन्नी ने बताया कि लोकेश स्कूटी से गिर गया है, उसके सिर पर चोट आई है, वह हॉस्पिटल में भर्ती है। स्कूटी की डिग्गी चैक की तो उसमें मेरे बेटे का मोबाइल फोन मिला जो बंद था। सुबह करीब 8 बजे जब वह ट्रामा सेंटर पहुंचे तो पता चला कि उसके लडक़े लोकेश की मृत्यु हो गई है। उसके शरीर पर डंडों से काफी चोटें लगी हुई थी। उसके लडक़े लोकेश की हत्या गुर्जरवाडा रेवाडी निवासी हंसराज उर्फ  हंसा गुर्जर, राज, साहिल, सचिन, आकाश उर्फ सन्नी, भक्तीनगर निवासी धमेन्द्र उर्फ  भोला व रामपुरा निवासी चिराग ने मिलकर आकाश उर्फ  सन्नी के माध्यम से की है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  थाना माडल टाऊन में हत्या का मामला दर्ज करके मामले में चार आरोपी आकाश उर्फ  सन्नी, हंसराज पोसवाल, सचिन व साहिल अधाना को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी मोहल्ला भक्ति नगर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ भोला को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

यह भी पढ़ें : Rewari News : विधानसभा चुनाव, हर घर तिरंगा अभियान, एक पेड़ मां के नाम, समाधान शिविर बारे की चर्चा