Rewari News : कम्पनी के साढे चार करोड़ रूपये लूटने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

0
208
One more accused arrested in the case of looting Rs 4.5 crore from the company
बंधक बनाकर लूटपाट करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। अपराध शाखा-1 रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने करीब छह साल पहले दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर चालक और उसके साथी को बंधक बनाकर कम्पनी के साढे चार करोड़ रूपये लूटने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी मोहम्मद यूनस उर्फ भूरा के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बताया कि गुजरात के जिला मेहसाना के ऊंजा निवासी करण पटेल ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 20 सितंबर 2018 की रात को अपने साथी गजेंद्र राठौर के साथ कम्पनी की गाड़ी से दिल्ली से अहमदाबाद जा रहा था। धारूहेड़ा के पास कुछ लोगो ने उन्हें बंधक बनाकर उनकी गाड़ी व कंपनी के साढ़े 4 करोड़ रुपए लूट लिए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  थाना धारूहेड़ा में मामला दर्ज करके मामले में 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके उनसे लूटी हुई रकम से करीब 2 करोड़ 52 लाख रूपए बरामद कर लिए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद जावेद ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया था की उसने लूटी हुई रकम में से 15 लाख रूपये अपने मामा मोहम्मद यूनस उर्फ भूरा को दे दिए थे। इस मामले में अपराध शाखा-1 रेवाडी पुलिस ने मामले में एक और आरोपी यूपी के जिला गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी मोहम्मद यूनस उर्फ भूरा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत कर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा