(Rewari News) रेवाड़ी। अपराध शखा-2 धारूहेड़ा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव माहेश्वरी की भगवान सिंह कॉलोनी निवासी जतिन उर्फ जानी के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि अपराध शाखा-2 धारूहेड़ा पुलिस सूचना मिली कि जतिन उर्फ जानी निवासी भगवान सिंह कालोनी महेश्वरी, जिसके पास एक चोरी की बाइक है।

जिसके के आगे-पीछे नम्बर नहीं है। जिसको लेकर वह आज पार्शवनाथ धारूहेडा के पास खड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया। जिसकी पहचान जतिन उर्फ जानी निवासी भगवान सिंह कलोनी महेश्वरी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा बाइक की जांच करने पर पता चला की उपरोक्त बाइक राजस्थान के भिवाड़ी थाना फेस थ्री इलाके से चोरी हुई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में मामला दर्ज करके आरोपी जतिन उर्फ जानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : Rewari News : मिनी ट्रक चोरी करने का एक और आरोपी काबू