- आरोपी पर दर्ज हैं अनेक अपराधिक मामले
(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए सीआईए-3 कोसली पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव बालधन खुर्द निवासी राकेश उर्फ डंफर के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राकेश उर्फ डंफर निवासी गांव बालधन खुर्द, जो अपराधी किस्म का व्यक्ति है। जिसके पास अवैध हथियार है। वह अभी गुडियानी रोड पर स्कूल के नजदीक एक होटल के सामने स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा हुआ है। सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया।
जिसकी पहचान राकेश उर्फ डंफर निवासी गांव बालधन खुर्द के रूप में हुई। पुलिस द्वारा आरोपी की गाड़ी की तलाशी लेने पर एक अवैध पिस्टल व दो जिन्दा रोंद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोसली में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी राकेश उर्फ डंफर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं अन्य मामले
जांचकर्ता ने बताया की आरोपी राकेश उर्फ डंफर के खिलाफ पहले भी थाना सदर, जाटूसाना व भोंडसी गुरुग्राम में हत्या, हत्या के प्रयास व मारपीट के 4 मामले दर्ज है।
Rewari News : सर्वजातीय विवाह समारोह में आज वैवाहिक बंधन में बंधेंगे 24 जोड़े