Rewari News : अवैध देशी पिस्टल व जिंदा रोंद सहित एक गिरफ्तार

0
110
One arrested with illegal country made pistol and live pistol
अवैध हथियार के साथ दबोचा गया आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। सीआईए-2 धारूहेड़ा इंचार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव भटसाना निवासी दीपक के रूप में हुई है।जांचकर्ता ने बताया कि गत 20 जनवरी को सूचना मिली थी कि दीपक निवासी गांव भटसाना अपराधी किस्म का व्यक्ति है। जिसके पास अवैध हथियार है। वह अभी धारूहेड़ा की पाश्र्वनाथ सोसायटी के पास घूम रहा है।

सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। जिसकी पहचान दीपक निवासी गांव भटसाना के रूप में हुई। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 अवैध देशी पिस्टल व 1 जिन्दा रोंद को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Charkhi Dadri News : बाढड़ा नवनियुक्त डीएसपी ने संभाला कार्यभार