Rewari News : अवैध देशी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार

0
461
One arrested with illegal country made pistol
देशी कट्टे के साथ दबोचा गया आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए थाना रामपुरा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव देहलावास गुलाबपुरा निवासी विकास उर्फ मोगली के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बताया कि गत 9 नवम्बर को गांव गुलाबपुरा निवासी सचिन ने पुलिस सूचना दी कि थाना रामपुरा में दर्ज मारपीट के मामले में आरोपी विकास उर्फ मोगली निवासी गांव देहलावास को उन्होंने गांव देहलावास से नांगल मुन्दी जाने वाले कच्चे रास्ते पर पकड़ रखा है। सूचना के बाद रेडिग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। जिसकी पहचान विकास उर्फ मोगली के रूप में हुई। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : Rewari News : शिविर में 150 रोगियों की हुई स्वास्थ्य जांच