(Rewari News) रेवाड़ी। बावल थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल के गांव नंगला डूंगर निवासी शेर सिंह के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शेर सिंह निवासी गांव नंगला डूंगर जिला खैरथल राजस्थान, जो गांव रसियावास स्थित भट्टे पर काम करता है तथा वहीं झुग्गी में रह रहा है। जिसके पास अवैध हथियार है। सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया गया। जिसकी पहचान शेर सिंह निवासी गांव नंगला डूंगर जिला खैरथल राजस्थान के रूप में हुई।

पुलिस द्वारा आरोपी की झुग्गी तलाशी लेने पर 1 अवैध देशी कट्टा व 3 जिन्दा रोंद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बावल में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर