(Rewari News) रेवाड़ी। अपराध शाखा-1 रेवाड़ी पुलिस ने अवैध रूप से 4 जिन्दा रोंद रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव महराणा निवासी पंकज के रूप में हुई है।जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पंकज निवासी गांव महराणा जिला हनुमानगढ़, राजस्थान के पास जिन्दा रोंद है तथा उसके पास अवैध हथियार भी हो सकता है। वह अभी कंटेनर डिपो से आईओसी चौक रेवाड़ी की तरफ  पैदल आ रहा है। सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान पंकज निवासी गांव महराणा जिला हनुमानगढ़,राजस्थान के रूप में हुई. पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 4 जिन्दा रोंद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  थाना माडल टाऊन में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।