Rewari News : 114 ग्राम गांजा सहित एक गिरफ्तार

0
123
One arrested with 114 grams of ganja
नशीला पदार्थ गांजा के साथ दबोचा गया आरोपी।

(Rewari News) रेवाड़ी। थाना रामपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव रोडहाई निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 114 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है।

जांचकर्ता ने बताया की गत पुलिस को सूचना मिली थी की मोहल्ला आदर्श नगर डबल फाटक के पास एक युवक अवैध रूप से गांजा बेच है। सूचना के बाद तुरन्त रेडिग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। जिसकी पहचान अजय कुमार निवासी गांव रोडहाई के रूप में हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 114 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Rewari News : विख्यात आध्यात्मिक विचारक व गौभक्त स्वामी जीवानंद नैष्ठिक की अंतिम यात्रा में उमड़े श्रद्धालु