(Rewari News) रेवाड़ी। एंटी नारकोटिक्स सेल ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला कृष्णा नगर रेवाड़ी निवासी दक्षजी उर्फ  नाबालिक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1.23 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है।

जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दक्षजी उर्फ  नाबालिक निवासी मोहल्ला कृष्णा नगर नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है। जो अभी नेहरू पार्क के पास अपनी गाड़ी के नजदीक खड़ा हुआ है। सूचना के बाद तुरन्त रेडिग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान दक्षजी उर्फ  नाबालिक के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1.23 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  थाना माडल टाऊन में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Rewari News : जिलावासियों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक कर गए जादूगर सम्राट शंकर

 यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सकल प्रजनन दर में कमी लाएं, देश को विकसित बनाएं

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन