Rewari News : टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने का एक आरोपी दबोचा

0
84
टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने का एक आरोपी दबोचा
टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने का एक आरोपी दबोचा

(Rewari News) रेवाड़ी। थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने मूलरूप से यूपी हाल किरायेदार गांव महेश्वरी निवासी एक व्यक्ति से टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला सीकर के गांव प्रीतमपुरी निवासी विकास बडसरा के रूप में हुई हैं।

जांचकर्ता ने बताया कि मूलरूप से यूपी हाल किरायेदार गांव महेश्वरी निवासी शैलेश कुमार यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह भिवाड़ी स्थित निजी कम्पनी में बतौर आपेरेटिंग इंजीनियर काम करता हैं। गत वर्ष 19 नवम्बर को उसके पास टेलीग्राम एप पर वर्क फार्म होम का एक मेसिज आया था। जिसमे एक लिंक दिया गया था। शुरुआत में ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करने पर उन्होंने मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। इसके बाद वह चंगुल में फंसता चला गया। आरोपियों ने उससे 50 हजार रुपये एक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जब उसने पैसे निकालने का प्रयास किया, तो उससे और पैसे जमा कराने के लिए कहा गया। इसके बाद उसे साइबर ठगी का पता चला।

जिस पर पुलिस ने थाना थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में राजस्थान के जिला सीकर के गांव प्रीतमपुरी के रहने वाले विकास बडसरा का बैंक खाता प्रयोग किया गया था। पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी राजस्थान के जिला सीकर के गांव प्रीतमपुरी निवासी विकास बडसरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास