Rewari News : रंजिशन घर के बाहर हवाई फायरिंग करने का एक आरोपी काबू

0
141
One accused of aerial firing outside Ranjishan house arrested
घर के बाहर हवाई फायर करने का आरोपी पुलिस शिकंजे में।

(Rewari News) रेवाड़ी। थाना बावल पुलिस ने गांव गुर्जर माजरी में एक युवक के घर के बाहर हवाई फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव गुर्जर माजरी निवासी योगेश उर्फ योगी के रूप में हुई है।जांचकर्ता ने बताया गांव गुर्जर माजरी निवासी सुरेन्द्र ने अपनी शिकायत में बताया था की वह खेतीबाङी का काम करता है। गत 15 अगस्त को वह अपने साथी मोनू के साथ अपने निजी काम से अपनी गाङी से गांव मंगलेशवर गया था। मंगलेशवर बस स्टैण्ड से पास उसके गांव के योगेश उर्फ योगी व अन्य युवकों ने मिलकर उसकी गाड़ी के आगे अपनी कार लगा दी।

जिस पर उसने अपनी गाड़ी को बैक करके अपने घर की तरफ भगा लिया। जिसके बाद सभी आरोपी उसकी गाड़ी का पीछा करते हुए उसके घर के बाहर पहुंच गए तथा आरोपियों ने उसे जान से मारने की नियत से उसके घर के बाहर हवाई फायरिंग की। आरोपी योगेश उर्फ योगी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ पहले भी मारपीट व कातिलाना हमला किया था। जिस सम्बन्ध में आरोपियों के खिलाफ थाना बावल में पहले भी दो मामले दर्ज है।
जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बावल में हत्या के प्रयास व आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी गांव गुर्जर माजरी निवासी योगेश उर्फ योगी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।