(Rewari News) रेवाड़ी। थाना रामपुरा पुलिस ने मोहल्ला कुतुबपुर में एक युवक को सुआ मारकर जानलेवा हमला करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी चिराग के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बताया की मोहल्ला संघी का बास निवासी पंकज ने अपनी शिकायत में बताया की वह अपने दोस्त जतिन के साथ किसी काम से मोहल्ला कुतुबपुर गया था। वहां पर नमन डागर, चिराग, हिमांशु ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन पर जान से मारने की नियत से सूए से हमला कर दिया। जिससे उसका दोस्त जतिन गम्भीर रूप से घायल हो गया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रामपुरा में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी चिराग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

यह भी पढ़ें: Rewari News : विभागों द्वारा आपसी तालमेल से किया जा रहा समस्याओं का समाधान