(Rewari News) रेवाड़ी। थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से पैसे निकालने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव श्यामपुरा निवासी नीरज के रूप में हुई है।जांचकर्ता ने बताया की गांव गढी अलावलपुर निवासी अजय सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था की वह 10 जुलाई 2024 को अपने भाई का एटीएम कार्ड लेकर धारूहेड़ा के यूनियन बैंक आफ इंडिया की एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए गया था।
वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से उसके एटीएम कार्ड को बदल दिया। आरोपी ने धोखाधड़ी करके उसके खाते से 59 हजार रुपये निकाल लिए है। इसमें से एक 29 हजार रुपये की राशी नीरज नाम के एक खाताधारक के खाते में ट्रांसफर हुई है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी जिला महेंदगढ़ के गांव श्यामपुरा निवासी नीरज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी ।
Rewari News : विद्यार्थियों को भू-संदर्भण की प्रक्रिया व गूगल अर्थ सॉफ्टवेयर के उपयोग की दी जानकारी