(Rewari News) रेवाड़ी। डहीना चौकी पुलिस ने गांव गोठडा टप्पा डहीना निवासी एक बुजुर्ग से मारपीट करके नकदी व चेन लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव डहीना निवासी दीपक उर्फ  छोटिया के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बताया कि गांव गोठडा टप्पा डहीना निवासी सुनील कुमार चौहान ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह फरीदाबाद में किसी निजी कम्पनी में काम करता है। गत 24 अगस्त की रात्रि को वह डहीना बस स्टेंड से अपने गांव पैदल जा रहा था। जब उसने डहिना गांव के खेतो वाला रोड पार किया तो इसी दौरान एक बाइक पर तीन अज्ञआत युवक आए। जिन्होंने उसके साथ मारपीट करके उसका बैग, जिसमे उसके 5 हजार रुपए थे तथा सोने की चैन को लूट कर ले गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  थाना खोल में लूट का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
जांच के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी गांव डहीना निवासी दीपक उर्फ  छोटिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें : Rewari News : ‘जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र का आधार’