Rewari News : युवा दिवस पर विधायक लक्ष्मण यादव ने जि़ले के आठ गांवों में किया इनडोर जिम का उदघाटन

0
80
Rewari News On Youth Day, MLA Laxman Yadav inaugurated indoor gyms in eight villages of the district.

(Rewari News) रेवाड़ी। युवाओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थय के प्रति जागरूक करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने युवा दिवस के उपलक्ष में जिले को आठ इनडोर जिम की सौगात दी है।रविवार को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नायव सिंह सैनी द्वारा वर्चुअली तथा रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपने कर कमलों द्वारा इन इनडोर जिम का उद्घाटन किया। ये जिम क्रमश: मालपुरा, भांडोर, चिताडूंगरा, गोलियांकी, खोल, मनेठी, पुंसिका व नया गांव में बनाए गए हैं। सभी जिम अत्याधुनिक मशीनों व उपकरणों से सुसज्जित हैं।

इन सभी जिम के लिए बिल्डिंग के पुननिर्माण तथा उपकरणों एवं मशीनों की खरीद पर लगभग 1.50 करोड़ रुपय की लागत आई है।इस अवसर पर मालपुरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक तथा मानसिक रूप से फिट रहना भी बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न गांव में जिम तथा खेलकूद की गतिविधियों के लिए आधारभूत जरूरतों को पूरा किया जा रहा है ताकि युवा वर्ग का भटकाव ना हो।

उन्होंने कहा कि युवा वर्ग भारत देश की वास्तविक शक्ति है, जो विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में सबसे अहम साबित होगी। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी प्रतिभागिता करें। शारीरिक रूप से स्वस्थ और बेहतर शिक्षित युवा ही राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियन्ता नरेन्द्र गुलिया समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Uttar Pradesh News : खाद्य तेलों की मंहगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, सरसो तेल से मंहगा रिफाइंड