Rewari News : बावल में दूसरे दिन कपड़े के शोरूम का ताला तोडक़र लाखों के कपड़े चोरी

0
94
बावल में दूसरे दिन कपड़े के शोरूम का ताला तोडक़र लाखों के कपड़े चोरी
बावल में दूसरे दिन कपड़े के शोरूम का ताला तोडक़र लाखों के कपड़े चोरी

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के कस्बा बावल में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात्रि भी एक शोरूम का ताला तोडक़र चोर करीब चार लाख रुपये के कपड़े चोरी कर ले गए। चोरी की लगातार बढ़ रही वारदातों पर अंकुश लगाने में विफल रही पुलिस के विरोध में दुकानदारों में रोष फैल गया। रोषित व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर बैठक की तथा बढ़ती चोरियों के विरोध में रोष जताया। सूचना के बाद पहुंचे भाजपा नेता अनिल रायपुर तथा बावल थाना प्रभारी संजय कुमार के शाम तक चोरों को पकड़े जाने के आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए तथा अपने प्रतिष्ठानों को खोल लिया।

लगातार बढ़ रही चोरियों के विरोध में दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर जताया रोष

जानकारी के अनुसार जिले के कस्बा बावल में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। गत दिनों एक महिला द्वारा मेडिकल स्टोर से दवाई ले रहे एक ग्रामीण के बैग से एक लाख से अधिक की नकदी चोरी किए जाने के बाद शनिवार रात्रि को चोरों ने धनखड़ फैशन हब के नाम से स्थित दुकान का तोडक़र लाखों के कपड़े चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने दुकान संचालक नरेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन चोरों की पहुंच से पुलिस दूर रही। इसी बीच बीती रात्रि चोरों ने पूर्व मंत्री डा. बनवारीलाल के निवास के पीछे स्थित लोकेश नामक व्यक्ति के एक कपड़े के शोरूम का ताला तोडक़र करीब कीमती जूते, कपड़े व एक-सवा लाख रुपये की नकदी समेत कुल चार-पांच लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए।

बावल थाना प्रभारी व भाजपा नेता के शाम तक चोरों को पकडऩे के आश्वासन उपरांत खोले प्रतिष्ठान

सुबह जैसे ही व्यापारियों व दुकानदारों को चोरी का पता लगा तो उनमे रोष फैल गया। सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर कटला बाजार में एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर रोष जताया। इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि बावल में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन पुलिस न तो चोरों को गिरफ्तार कर पा रही है और न ही रिकवरी करा पा रही है। जिसके चलते समस्त दुकानदारों में पुलिस के प्रति रोष बन गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की रात्रि गश्त भी नाममात्र की है, जिसके चलते चोरों के हौंसले लगातार बुलंद हैं। उन्होंने चोरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी भी की।

व्यापारियों के बाजार बंद व प्रदर्शन की सूचना के बाद बावल थाना प्रभारी संजय कुमार तथा भाजपा नेता अनिल रायपुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों की बातों को सुनकर आश्वासन दिया कि शाम तक चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि बाजारों में पुलिस गश्त को और बढ़ाया जाएगा तथा चोरों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा नेता अनिल रायपुर ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से व्यापारियों के साथ है। चोरी की वारदातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए तथा अपने प्रतिष्ठानों को खोल लिया।

यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास