(Rewari News) रेवाड़ी। भगवान श्री परशुराम जयंती महोत्सव के अवसर पर ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी की ओर से शहर में प्रभातफेरी निकाली।सभा के प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में निकली गई प्रभात फेरी ब्रह्मगढ़ से शुरू होकर बड़ा तालाब हनुमान मंदिर, भाड़ावास गेट, पुरानी सब्जी मंडी, घंटेश्वर महादेव मंदिर, जीवली बाजार, कटला बाजार, नई सब्जी मंडी, सैनी चौपाल होते हुए ब्रह्मगढ़ परिसर पर संपन्न हुई । सभा प्रधान ने बताया कि सभा के पदाधिकारी, कार्यकारी सदस्यों सहित समाज के गणमान्य लोगों के साथ भगवान परशुराम के जयकारे लगाते हुए प्रभातफेरी निकाली।
उन्होंने कहा भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार है। प्रात: काल प्रभात फेरी में भगवान का नाम लेने से मन शुद्ध और नकारात्मक मन में नहीं आती है। सभा प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि अक्षय तृतीया भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में ब्रह्मगढ़ परिसर में स्थित परशुराम मंदिर में 30 अप्रैल को प्रात: 8 बजे हवन का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर जयकुमार कौशिक, खुशहाल शर्मा, मधुसूदन शर्मा, दिलीप शास्त्री, महेश पतसारिया, नरेंद्र जोशी, किशन चंद वशिष्ठ, सरोज भारद्वाज, सुनीता गौतम, नरेश स्वामी, जितेन्द्र तिवारी, पुरूषोतम शर्मा, सुभाष शर्मा, मनीष जोशी, महेश भारद्वाज, उमेश भारद्वाज, हेमंत भारद्वाज, महेश वशिष्ठ, कपीश शर्मा, विनोद कौशिक, दीपक शर्मा, पीसी भारद्वाज, एससी शर्मा समेत समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Rewari News : इंदौर की व्यवस्थाओं को रेवाड़ी में लागू कराने का किया जाएगा भरसक प्रयास : लक्ष्मण यादव