(Rewari News) रेवाड़ी। कौशल विकास एंव औधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा की ओर से जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में इंदिरा गंाधी विश्वविधालय, मीरपूर में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आगाज 18 नवम्बर को कल्पना चावला सभागार में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा व कुलपति जेपी यादव द्वारा किया गया। राजकिय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य एंव उत्सव के नोडल अधिकारी सुनील यादव ने बताया कि 19 नवम्बर तक आयोजित होने वाले जिला युवा उत्सव में ग्यारह अलग अलग विधाओ में प्रतियोगिताए आयोजित करवाई जाएगी।
पहले दिन साइंस मेला, भाषण, कविता लेखन, स्टोरी राईटिग, लोकगीत सोलो, लोकगीत समुह आदि प्रतियोगिताओ का आयेाजन करवाया गया। 19 नवम्बर को पोस्टर मेकिग, फोटोग्राफी, लोकनृत्य सोलो, लोकनृत्य समुह आदि प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहने वाली सभी विधाओ की टीमे दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता करेगी।
उत्सव के पहले दिन लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कल होने वाले इवेंट के लिए सभी प्रतिभागी 9 बजे पहुँचना सुनिश्चित करे। समापन समारोह में विधायक रेवाडी बतौर मुख्यातिथि होंगे। कल सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Rewari News : विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने भजनोपदेशों से किया भाव-विभोर
(Yamunanagar News) यमुनानगर। अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब रिवेरा यमुनानगर द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन…
Tax Saving : नई टैक्स व्यवस्था के लागू होने के साथ ही टैक्स छूट से…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। क्षत्रिय एकता महासभा यमुनानगर के तत्वावधान में रविवार को शहर के महाराणा…
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। वेद प्रचार मंडल एवं आर्य समाज महेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में वेद…
EPFO Update : EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों…
(Kaithal News) कैथल l पुलिस द्वारा आए दिन जिला वासियों को नशा ना करने बारे…