- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से आईजीयु में दो दिवसीय समारोह का हुआ आयोजन
(Rewari News) रेवाड़ी। कौशल विकास एंव औधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा की ओर से जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में इंदिरा गंाधी विश्वविधालय, मीरपूर में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आगाज 18 नवम्बर को कल्पना चावला सभागार में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा व कुलपति जेपी यादव द्वारा किया गया। राजकिय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य एंव उत्सव के नोडल अधिकारी सुनील यादव ने बताया कि 19 नवम्बर तक आयोजित होने वाले जिला युवा उत्सव में ग्यारह अलग अलग विधाओ में प्रतियोगिताए आयोजित करवाई जाएगी।
पहले दिन साइंस मेला, भाषण, कविता लेखन, स्टोरी राईटिग, लोकगीत सोलो, लोकगीत समुह आदि प्रतियोगिताओ का आयेाजन करवाया गया। 19 नवम्बर को पोस्टर मेकिग, फोटोग्राफी, लोकनृत्य सोलो, लोकनृत्य समुह आदि प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहने वाली सभी विधाओ की टीमे दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता करेगी।
उत्सव के पहले दिन लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कल होने वाले इवेंट के लिए सभी प्रतिभागी 9 बजे पहुँचना सुनिश्चित करे। समापन समारोह में विधायक रेवाडी बतौर मुख्यातिथि होंगे। कल सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Rewari News : विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने भजनोपदेशों से किया भाव-विभोर