(Rewari News) रेवाड़ी। सीटू यूनियन के तमाम संगठनों ने जिला मुख्यालय पर सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में प्रदर्शन किया। भवन निर्माण कामगार यूनियन, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, वन विभाग, मुंजाल ऑटो ग्रुप यूनियन, भट्टा मजदूर सहित अन्य कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन में शिरकत की।
इस मौके पर सीटू जिला प्रधान राजसिंह, सचिव रामचंद्र, जिला सचिव बलवंत, उपप्रधान, रामकुमार ग्रामीण सफाई कर्मचारी, जिला प्रधान राजकुमार व राज्य उपाध्यक्ष सतवीर सिंह, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के राज्य कोषाध्यक्ष संदीप कुमार आदि ने सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा सरकार कर्मचारियों का शोषण कर रही हैं। सरकार कर्मचारियों की तरह ध्यान नहीं देगी तो कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होगा। जिसका खामियाजा सरकार को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। प्रदर्शन में धरने चेतराम, मनोज, नवल किशोर, सोनू सतीश, राजेन्द्र, सुशीला, हितेश, ललित, हंसराज, प्रवीण आदि ने भी विचार रखे।
यह भी पढ़ें: Jind News : कमीशन ना बढ़ाने पर डिपो होल्डरों ने जताया रोष
यह भी पढ़ें: Jind News : रोडवेज मिनिस्ट्रिीयल स्टाफ कर्मियों ने कार्यालय अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: Jind News : 1975 में नागरिक अस्पताल की शुरूआत, आजतक भी चिकित्सकों के पद नही हुए पूरे