Rewari News :तीज पर्व पर हरे रंग तथा भारतीय संस्कृति के रंग में रंगा आरपीएस परिवार

0
67
On Teej festival, RPS family was painted in the colors of green and Indian culture
आरपीएस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद स्टॉफ सदस्यगण।

(Rewari News) रेवाड़ी।  दिल्ली रोड स्थित आरपीएस विद्यालय में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में तीज महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल परिसर में अध्यापक-अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में तीज पार्टी का आयोजन किया गया। प्री.प्राइमरी और प्राइमरी विंग के विद्यार्थी रंग-बिरंगी पोशाक में नजर आए और उन्होंने नाच-गाकर खूब मनोंरंजन किया। स्टाफ सदस्य भी हरी पोशाक में नजर आए और उन्होंने बच्चों के रंग में रंगकर और माथे साजे बोरनी, कानों में झुमके बाली आदि गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति से रंग जमाते हुए दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया।

इस उपलक्ष्य पर अनेक रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति को उजागर किया गया। कक्षा पहले से तीसरी पतंग बनाओ, कक्षा चौथी और पांचवी पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य विक्रम, डीन ऑफ  एकेडमिक ईश ढींगरा एवं प्राइमरी अध्यक्ष डॉक्टर आंचल चौधरी ने बच्चों एवं अध्यापिकाओं को तीज पर्व की बधाई देते हुए बताया कि त्योहार हमारी सभ्यता व संस्कृति को दर्शाते हैं । तीज का त्योहार खुशियाली और हरियाली का प्रतीक है। हम सभी को अपने त्योहारों के विषय में जानना चाहिए और खुशी के साथ त्योहार मना कर जीवन को आनंदित करना चाहिए।

 

 

यह भी पढ़ें: Rewari News : त्योहार हमारे जीवन का एक हिस्सा है, इन्हें फीका न पडऩे दें : डॉ . बनवारीलाल