Rewari News : नीट परीक्षा में देशभर में 95वां रैंक हासिल करने वाली छात्रा ओजल राव को किया सम्मानित

0
143
Ojal Rao, the student who secured 95th rank in the NEET exam across the country, was honored.
सीकर में रेवाड़ी की ओजल राव तथा उसके माता-पिता को सम्मानित करते मुख्य अतिथि एवं अन्य प्रतिनिधि।

(Rewari News) रेवाड़ी। नीट-2024 की परीक्षा में 720 में से 715 अंक अर्जित कर देशभर में 95वां रैंक तथा लड़कियों के वर्ग में 19वां रैंक लेकर दिल्ली एम्स में दाखिला पाने वाली जिले के गांव मुंढलिया निवासी होनहार छात्रा ओजल राव तथा उसके शिक्षक माता-पिता डॉ विजेंद्र सिंह व अनिता रानी को सीकर स्थित सीएलसी संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह विजयोत्सव में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में भाग लेकर लौटे राज्य शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत ओजल राव के पिता डॉ विजेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार के मंत्री कुंवर राजेंद्र सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में ओजल राव को इस विशिष्ट उपलब्धि हेतु एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि के अलावा प्लैटिनम मेडल तथा अनेक उपहारों से सम्मानित किया गया। समारोह में प्रदेश व देशभर के मेधावी विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धौंज के विधायक गोवर्धन सिंह, संस्थान के निदेशक श्रवण चौधरी, भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल सिकरवाल सहित देशभर के प्रतिभाशाली नीट क्वालीफायर तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है इससे पहले 18 अगस्त 2024 को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ओजल राव को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित कर चुके हैं। जिले की शैक्षणिक तथा सामाजिक क्षेत्र के अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने ओजल की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें तथा उनके माता-पिता को बधाई दी है।

Gurugram News : शहीदों की अनुग्रह राशि बढ़ाना हरियाणा सरकार का सही फैसला: शौर्य विजेता जिले सिंह