Rewari News : सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करें अधिकारी : डीसी

0
78
Officials should take immediate action on complaints related to CM Window seriously DC
सीएम विंडो संबंधी अधिकारियो की बैठक लेते डीसी अभिषेक मीणा।

(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियांवयन डिजीटल प्लेटफार्म पर प्रभावी रूप से किया जा रहा है। ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित समस्याओं व शिकायतों का निवारण तत्परता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का तत्काल निवारण सुनिश्चित करें तथा इन पर प्राथमिकता के आधार पर एक्शन लें।डीसी अभिषेक मीणा सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में सीएम विंडो की विभागवार समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

सीएम विंडो पर जो शिकायतें ज्यादा समय से लंबित हैं, उनका जवाब जल्द से जल्द दिया जाए

उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लें, इसमें कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने सीएम विंडो से संबंधित शिकायत अंडरटेक नहीं की हैं वे शिकायतें अंडरटेक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर जो शिकायतें ज्यादा समय से लंबित हैं, उनका जवाब जल्द से जल्द दिया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो का निवारण होने उपरांत एक्शन टेकन रिपोर्ट अवश्य अपलोड की जाएं।

डीसी ने कहा कि सीएम विंडो सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसकी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के संदर्भ में सही दस्तावेज ही पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। सभी अधिकारी सीएम विंडो के संबंध में अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की रोजाना व्यक्तिगत तौर पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों में कोताही किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर जनसंवाद पोर्टल, एसएमजीटी, सीपी ग्राम व आरटीएस-सीएम विंडो बारे भी समीक्षा की।
बैठक में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Rewari News : समाधान शिविर में हर शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा त्वरित समाधान