Rewari News : जन समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी : सीटीएम

0
237
Officials should solve public problems quickly: CTM
समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते नगराधीश लोकेश कुमार।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय में शुक्रवार को डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में सीटीएम लोकेश कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

समाधान शिविर में सीटीएम ने लोगों की परिवार पहचान पत्र, पेंशन सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों आदि से संबंधित मामलों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी के चलते जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी शिकायते इन समाधान शिविरों के माध्यम से निपटवाएं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते है, इसलिए समस्याओं का त्वरित समाधान होता है।