Rewari News : वर्किग वूमैन होस्टल निर्माण के लिए सात दिन के भीतर जगह का चयन करना सुनिश्चित करें अधिकारी

0
130
Officials should ensure selection of place within seven days for construction of working women hostel
जिला बाल कल्याण परिषद की कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी अभिषेक मीणा।
  • डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में हुई जिला बाल कल्याण परिषद कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक

(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला बाल कल्याण परिषद की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई।डीसी अभिषेक मीणा ने बैठक में जिला बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। डीसी ने संस्था द्वारा संचालित डिजिटल लाइब्रेरी, कम्प्युटर व सिलाई कोर्स आदि की विस्तार से जानकारी ली।

बैठक में बताया गया कि बच्चों की देखरेख के लिए संस्था द्वारा आस्था कुंज चलाया जा रहा है। जिसमें अभी 31 बच्चे रह रहे है। बाल गृह द्वारा इस वर्ष कार्यकारिणी समिति द्वारा 11 बच्चों को गोद दिया गया है, जिनकी अच्छे से देखभाल की जा रही है और दम्पति परिवार की समय-समय पर रिपोर्ट भी ली जा रही है। आस्था कुंज में रह रहे बच्चें शिक्षा, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेते है। सभी बच्चों को को निजी शैक्षणिक संस्थानों से औपचारिक शिक्षा भी दी जा रही है।

बैठक में बताया गया कि बाल भवन रेवाड़ी व बावल मे जल्द ही म्यूजिक व डांस कोर्स भी शुरू किया जाएगा

बैठक में बताया गया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयुक्त माहौल देने के उद्देश्य से बाल भवन रेवाड़ी में डिजिटल लाइब्रेरी भी चलाई जा रही है। इस पुस्तकालय का संचालन व सुधार संस्था द्वारा किया जाता है। इन लाईब्रेरी में पढऩे वाले 40 बच्चों के सरकारी सेवाओं में सलैक्शन भी हुआ है। परिषद द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटी केयर केन्द्र, फैशन डिजाइनिंग केंद्र तथा सिलाई व कढ़ाई केंद्र भी सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं जिसके द्वारा 2024-25 में 488 महिलाएं व लडक़े प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। परिषद द्वारा नशा मुक्ति केंद्र भी रेवाड़ी में चलाया जा रहा है जिसमें 8 मरीजों का ईलाज भी किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि बाल भवन रेवाड़ी व बावल मे जल्द ही म्यूजिक व डांस कोर्स भी शुरू किया जाएगा।

डीसी ने परिषद की दुकानों के किराया वसूली व किराया न देने वालों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए

डीसी ने परिषद के अधिकारियों को वर्किग वूमैन होस्टल के निर्माण के लिए सात दिन के अंदर जगह का चयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बाल भवन के पार्क का सौन्दर्यकरण करने के निर्देश भी दिए। डीसी ने परिषद की दुकानों के किराया वसूली व किराया न देने वालों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बावल में अस्थाई सैल्टर में प्रवासी बच्चों को एडमिशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर होने वाले ईवेंट में बच्चों के लाने व छोडने के लिए भी उचित प्रबंध करे। डीसी अभिषेक मीणा ने इस अवसर पर समिति के सदस्यों से सुझाव भी मांगें और समिति के सदस्यों को जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर सहयोग करेेंगे।इस मौके पर एसडीएम बावल उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव सहित कार्यकारिणी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Rewari News : बाबा बालकनाथ महाराज की 52वीं पुण्यतिथि पर निकाली गई शोभा यात्रा