Rewari News : बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और पोषण के लिए संवेदनशील हो कार्य करें संबंधित विभागों के अधिकारी

0
109
Officials of concerned departments should work sensitively for the safety, education and nutrition of children.
बच्चों से मुलाकात करते हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य।
  • हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने दो दिवसीय दौरे के तहत आश्रय गृह, बाल गृह व दत्तक गृह का किया दौरा

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा व गणेश ने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन आश्रय गृह बावल, बाल गृह तथा दतक गृह का दौरा किया। बावल स्लम एरिया में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बाल विवाह एवं पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की।आयोग सदस्यों ने बच्चों के संरक्षण और अन्य पहलुओं पर कार्य में लगे बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, लेबर, स्वस्थ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाते हुए बच्चों के संरक्षण और हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर बाल श्रम, मानव तस्करी, शिक्षा स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बच्चों का शोषण उनमें जागरूकता की कमी के चलते होता है। बच्चों के संरक्षण को लेकर किशोर न्याय, पोक्सो अधिनियम में सख्त प्रावधान है। बाल संरक्षण इकाई द्वारा जागरूकता अभियान के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस हैल्पलाइन 112 और चाइल्ड हैल्पलाइन 1098 के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान महिला एवं विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी शालु यादव ने बच्च्चों को पोषण के बारे में जानकारी दी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव ने बच्चों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर बच्चों से भी प्रतिक्रिया ली गई। इस दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य अमरजीत सिंह, संदीप व ऊषा रुस्तगी, जिला बाल संरक्षण इकाई से गैर संस्थागत अधिकारी करुणा यादव, सोशल वर्कर सोनू देवी व आउटरीच वर्कर प्रदीप यादव मौजूद रहे।

Rewari News : दिल्ली व जयपुर की बजाय बुजुर्ग पेंशनरों को रेवाड़ी के पैनल अस्पतालों में किया जाए रेफर